अयोध्या : अवैध बालू खनन में 40 लाख का जुर्माना,बालू नीलामी की आड़ में शेरवाघाट में अवैध खनन
[खबर संकलन अयोध्या जिले के वरिष्ठ कलमकार दादा आनंद मोहन पांडेय की पेज से]
अयोध्या ! सदर तहसील की शेरवा घाट में अवैध बालू खनन के आरोप में पालीवाल एंड संस ब्रदर्स के ऊपर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने 39 लाख 69 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना एसडीएम सदर आयुष चौधरी की रिपोर्ट के आधार पर लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम जांच करने गए थे। जांच में पाया की सरयू नदी की सोती में लगभग एक 150 मीटर लंबा व 100 मीटर चौड़ाई में बालू खनन किया जा रहा है। अवैध बालू खनन से परिस्थिति तंत्र को खतरे के साथ सरयू नदी की धारा परिवर्तन की संभावना बढ़ने का उल्लेख जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में एसडीएम सदर ने किया है। एसडीएम ने मौके पर बालू खनन रोकवा जांच रिपोर्ट कार्रवाई की संस्तुति के साथ जिला अधिकारी को भेजा। एसडीएम के अनुसार शेरवा घाट क्षेत्र में सरयू नदी गहरीकरण से निकली बालू की नीलामी पालीवाल एंड संस ने ली है।उसी की आड़ में मशीनें लगा अवैध बालू खनन कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था।
फोटो-शेरवा घाट में अवैध बालू खनन के लिए लगी मशीन।