अयोध्या: दलित युवक की हत्या का सात घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या ! उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरो राघवपुर गांव में हुई इस घटना के छह नामजत आरोपियों को पुलिस ने कत्ल के सात घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
हैदरगंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार की शाम एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी।क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल निर्देशन में हैदरगंज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान द्वारा गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।एक मई की सुबह कोरो राघवपुर के बिजई का मैरवा निवासी बब्बू राम पुत्र बुद्धि राम की हत्या में शामिल अभियुक्तों कपिल देव, जगन्नाथ, आलोक, सोनू उर्फ अजय, मुंशी, शिवम निवासी गण पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक श्रीहरि राय, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, कॉन्स्टेबल बलबीर गौतम, कॉन्स्टेबल मनोज मौर्या, कॉन्स्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार व कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह शामिल थे। आरोपियों को पलटू वीर पुल से गिरफ्तार किया गया।हत्या के आरोपियों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका, कुल्हाड़ी व हंसिया को भी बरामद कर लिया है। सुबह ही पुलिस ने मृतक के भाई सियाराम की तहरीर पर थाने में 133/20 धारा 147, 148, 302 आईपीसी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी आशीष तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।