बाराबंकी :सीएम को पंद्रह लाख की चेक भेंट करेंगे सचिव राजा राय स्वरेश्वर बली
देवा मेला एवं प्रदर्शिनी व ब्रिटिश इंडियन एसोशिएशन देगा 15 लाख।
रामसनेहीघाट(बाराबंकी) : तहसील क्षेत्र के दरियाबाद राजघराने से ताल्लुक रखने वाले राजा व देवा मेला एवं प्रदर्शिनी के संयुक्त सचिव राय स्वरेश्वर बली कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए धनराशि दान करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ को कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए 15 लाख रुपए की चेक देने का समय लिया गया। सीएम से मिल सचिव राय स्वरेश्वर बली दो चेकें भेंट करेंगे।
‘जो रब है, वही राम है’ का संदेश देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की स्मृति लगने वाले देवा मेला एवं प्रदर्शिनी के संयुक्त सचिव राय स्वरेश्वर बली ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से देश दुनिया परेशान है। महामारी के बचाव, उपचार व रोकथाम के लिए देवा मेला एवं प्रदर्शिनी समिति पांच लाख रुपए की चेक सीएम को भेंट करेगी। वहीं ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन अवध (अन्जुमन-ए-हिंद, अवध) बरादरी कैसरबाग लखनऊ संस्था की तरफ से दस लाख रुपए सीएम राहत कोष में दिया जाएगा। दोनों चेकें मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। इसके लिए सीएम से समय मांगा गया। उम्मीद है कि दो दिन में समय मिल जाएगा। समय मिलते ही सीएम को राहत कोष के लिए दोनों चेकें भेंट की जाएंगी।