बाराबंकी : आंधी – पानी ने तोड़ दी किसानों की कमर
बाराबंकी : शुक्रवार भोर से जिले में तेज हवाओं के साथ आई आंधी और उसके बाद बारिश ने मौसम तो बदला लेकिन किसानों की कमर तोड़ दी है। भोर से गरज चमक के साथ हुई बारिश के बीच कहीं कहीं ओले भी गिरे हैं। हालांकि अधिकतर गेहूं की फसल कट चुकी थी लेकिन जिनकी फसलें खेतों में थी भारी नुकसान पहुंचा है। इस सत्र में चौथी बार बारिश और आंधी की वजह से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार सुबह सुबह 4 बजे से तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से किसानों की कटाई मड़ाई ठप हो गई है। वही ईंट भट्ठा मालिकों को भी भारी नुकसान हुआ है।कच्ची ईंट गल गई है। मूसलाधार वर्षा से खेतों में गेहूं के भोज बहने लगे हैं। इस बार रवि की फसल में किसानों को चौथी बार मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले गेहूं की फसल में बाली आते ही तेज आंधी पानी में फसल को पूरी तरह गिरा के नष्ट हो गया थी। जिसके कारण किसानों को बहुत बड़ी क्षति हुई थी। वहीं जो कुछ फसल बची हुई थी उसकी कटाई मड़ाई के दिन भी आंधी पानी तीसरी बार आके किसानों की फसल घर में जाने की नौबत नहीं हो रही है। अब किसान पूरी तरह मायूस हो गया है।