संपादकीय प्रहलाद तिवारी : आखिर क्यों बार बार बढ़ाना पड़ रहा लॉक डाउन
Kkc न्यूज ! 3 मई को देश में लॉकडाउन खत्म होगा या जारी रहेगा शुक्रवार तक इस पर बना सस्पेंस देर शाम समाप्त हो गया। अब दो हफ्ते के लिए लॉक डाउन बढ़ा दिया गया। यानी देश में 17 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा। अब यह सवाल उठना लाजिमी आखिर बार बार लॉक डाउन क्यों बढ़ाना पड़ रहा है। आज तीसरी बार लॉक डाउन बढाने का निर्णय लिया गया। इसके पीछे कारण हम और आप है। हम लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन नहीं करते हैं। हालांकि पालन न करने वालों की संख्या बहुत कम है फिर भी हम पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की चेन नहीं तोड़ पाए। काफी हद तक इस पर काबू पाया। हमारी सरकारें, प्रशासनिक तंत्र, चिकित्सक, पुलिस कर्मी सब पूरी तरह से संक्रमण को रोकने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा चुके हैं, और एक हम है कि अपने पांव घर के अंदर नहीं थाम सकते। यूं कहें कि पीएम मोदी से लेकर गांव का चौकीदार तक इस लड़ाई में अपने कर्म से आहुति दे रहा है। ऐसे में नागरिक होने के नाते हमारा फर्ज व कर्तव्य देश में आए संकट में अधिक बढ़ जाता है। 17 मई के बाद जब लॉक डाउन हटेगा तब भी लॉकडाउन में अचानक ढील नहीं मिलने वाली। देश में लॉकडाउन का लाभ हुआ है और दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हमें धैर्यपूर्वक लड़ना होगा। देश में लॉकडाउन का निश्चित तौर पर असर पड़ा और कोरोना संकट के मामले में भारत पर वैसा व्यापक असर नहीं पड़ा जितना दूसरे देशों पर पड़ा। लेकिन अब जान भी जहान को ध्यान में रखते हुए 17 मई के बाद सतर्क भरी रणनीति बनानी होगी जिसमें लोगों की आजीविका भी सामान्य होने की ओर बढ़े और कोरोना के रोकथाम के लिए हर जरूरी एहतियात कदम बने रहे। लड़ाई लंबी जरूर है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है। बड़े दौर गुजरे हैं जिन्दगी के, यह दौर भी गुजर जाएगा…थाम लो अपने पांव घरों में, कोरोना भी थम जाएगा।