अयोध्या : औरेंज जोन मे है अपना जनपद इसलिए कोई विषेश छूट नही मिलेगी-डीएम

अयोध्या। तीसरे लॉग डाउन की घोषणा के बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने शहर में बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया और लोगों से घर मे रहने की आग्रह किया। शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर दर्जनो पुलिस कर्मियो के साथ डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद के लोगो को आगाह किया।और कहा कि जनपद औरेंज जोन मे है इसलिए कोई विषेश छूट नही मिलेगी।आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई होती रहेगी। प्रशासन को तीसरे लाक डाउन का शासन के गाइडलाइन का इंतजार है। डीएम अनुज झा ने कहा कि कहीं किसी को यह डाउट न हो इसलिए बाइक रैली निकाल कर लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।क्योंकि केद्र सरकार ने 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है।सीमित सुविधाएं लोग ये ना माने जिला ऑरेंज जोन में है तो सारे काम होंगे।सारे मार्केट खुलेंगे या कहीं कोई बाहर जा सकता है।
किसी को ना हो गलतफहमी।पाबंदियां लागू रहेगी।पाजिटिव केस पाए जाने के 21 दिन के अंदर नहीं आता है ग्रीन जोन।21 दिन के अंदर दूसरा कोई दूसरा पॉजिटीव केस न आये तब जनपद ग्रीन जोन में आयेगा। 22 अप्रैल को गर्भवती महिला कोरोना वायरस पाजिटिव पायी गयी थी।एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि जनपद की सीमाएं सील हैं। जगह-जगह वैरियर लगाए गए हैं। दूसरे जनपद से आने वालों की पाबंदियां लागू है।आवश्यक वस्तुओं वाले मालवाहक पर रोक नहीं है ।जनपद में आने वाले लोग सम्बंधित जिलाधिकारी का पास लेकर ही प्रवेश करें । जनपद में प्रवेश शहर को नगर निगम कर सैनिटाइज करा रहा है। मिल्कीपुर सीओ ने बाइक रैली निकाल कर लोगो को घर मे रहने की अपील की।
