अयोध्या : औरेंज जोन अयोध्या की सीमा पर बल्ली लगाकर किया गया सील
पड़ोसी जनपद बाराबंकी में कोरोना पॉजिटिव का नया केश मिलने के बाद जिले का प्रशासन हुआ सक्रिय
एसएसपी के निर्देश पर पटरंगा पुलिस ने हाइवे चौकी के अलावा अशरफपुर गंगरेला पर लगाया बैरियर।
अयोध्या ! पड़ोसी जनपद बाराबंकी में शनिवार की रात्रि कोरोना पॉजिटिव का नया केश मिलने के बाद अयोध्या जिले का प्रशासन सक्रिय हो गया है।और जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित हाइवे पुलिस चौकी पर लगे सीमा बैरियर के आगे अशरफपुर गंगरेला पर एक नया बैरियर बनाया है।पटरंगा एसओ संतोष सिंह ने बताया कि एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश ये बैरियर सीमा से 60 मीटर पहले बनाया गया है।आठ कैप्सूल बैरियर की मदद से हाइवे को बल्ली लगाकर सील किया गया है।इन्होंने बताया कि बिना अधिकृत पास के कोई भी सवारी वाहन जिले में प्रवेश पर रोक लगाई गई।
बता दे कि बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र में क्वारन्टीन में रखी गई एक 28 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट शनिवार की रात्रि पॉजीटिव आ गया।जिसकी जानकारी होते ही एसएसपी आशीष तिवारी ने सीमा पर तैनात पटरंगा पुलिस को एलर्ट कर दिया।चूंकि असंदरा थाना मवई व पटरंगा का सीमावर्ती थाना है।इसलिए जिला प्रशासन ने इस सीमा पर चौकसी बढ़ा दी।एसओ पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वे एसएसआई रमेश पांडेय दीपेंद्र विक्रम सिंह रणजीत यादव व डेढ़ सेक्शन अतिरिक्त पुलिस जवान के साथ सीमा पर मुस्तैद है।जो बिना हेलमेट व मास्क के सीमा से निकलने वाले लोगों को रोककर उन्हें सख्त हिदायत दे रहे है।इसके अलावा बाहर से सीमा में प्रवेश करने वाले एक एक व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उनका नाम पता सब नोट किया रहा है।पुलिस हिदायत भी दे रही है।कि पास वाले सवारी वाहन हाइवे से होकर सीधे आगे निकल जाए।
दीवाल उठाकर लिंक मार्ग किया गया सील
मवई ! जिले की पश्चिमी सीमा में घुसने के लिए हाइवे से इतर एक लिंक मार्ग है।जो बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट सामीप कल्याणी नदी पर बने पुराने पुल से होकर जिले की सीमा में आता है।ये रास्ता मवई थाना क्षेत्र में होने के नाते अभी तक पटरंगा पुलिस की निगरानी से दूर रहा।जिसका फायदा लोकल ग्रामीण सीमा में आने जाने के लिए खूब करते थे।शनिवार की रात पटरंगा पुलिस ने जहां इसी के सामीप बैरियर लगाया वही मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने इस लिंक मार्ग पर हल्की अस्थाई दीवाल उठाकर उसे सील कर दिया है।