अयोध्या : विद्युत कंरट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
मिल्कीपुर(अयोध्या) । मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के घुरेहटा में राष्ट्रीय पक्षी मोर की बिजली का कंरट लगने से मौत हो गई।ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी का शव दफन किया गया। घुरेहटा निवासी समाजसेवी विकास सिंह ने बताया कि गांव से सटी बाग के बगल से विद्युत लाइन गई है। जिसमें कंरट प्रवाहित हो रहा था।मोर विद्युत तार से टकराकर जमीन में गिर गया था।जिससे राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई।सूचना पर कुमारगंज वन विभाग टीम के राम महेश व शीतला प्रसाद मौके पर आकर राम औतार प्रजापति, बीरेन्द्र प्रसाद, रवि कुमार व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को ले जाकर सम्मान के साथ दफन किया।