अयोध्या : मिल्कीपुर विधायक ने पीएम केयर फंड के लिए डीएम को सौंपा 4 लाख 38 हजार 753 रुपये का चेक
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोरखनाथ बाबा ने कोरोना वायरस के लिए स्थापित पीएम केयर फंड हेतु विधानसभा क्षेत्र के 176 दानदाताओं से संकलित धनराशि 4 लाख 38 हजार 753 रुपये का चेक बुधवार को जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के साथ जिलाधिकारी को सौंपा।विधायक गोरखनाथ बाबा ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रहित में पीएम केयर फंड के नाम से एक मुहिम शुरू की थी और विधायक ने विधानसभा वासियों से निवेदन किया था की जो भी व्यक्ति राष्ट्रहित में अपना सहयोग देना चाहें वह इस पीएम केयर फंड में दे सकते है । विधायक के इस मुहिम का विधानसभा क्षेत्र में व्यापक असर हुआ है और अब तक विधान सभा के सम्मानित दानदाताओं ने 4 लाख 38 हजार 753 रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में दान की है ।मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा इनायतनगर बाजार के ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल में पीएम केयर फंड सेंटर स्थापित कराया था । उक्त सेंटर का उद्घाटन तेईस अप्रैल को विधायक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर किया था । उद्घाटन के बाद से ही विधायक के कार्यकर्ता लोगों को अनुदान के लिए प्रेरित कर रहें है। सेंटर विधायक के निजी सचिव महेश ओझा के संयोजन में चल रहा है। इसी सेंटर से ही विधानसभा क्षेत्र के गरीबों, जरूरतमंदो को खाद्य सामाग्री का भी वितरण किया जा रहा है। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के असहाय लोगों के बीच में राशन किट , लंच पैकेट का निरंतर वितरण कराया गया।विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, भाजपा नेता रामसजीवन मिश्र, सुरेश ओझा , भाजपा नेता अजीत मौर्य , शिक्षक अरूण द्विवेदी , शिक्षक नेता जय हिंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि विदेश्वरी सिंह , शिक्षक राहुल सिंह मंटू, अखिलेश दुबे, अभिषेक तिवारी , विवेक पांडे, दिनेश जायसवाल, संदीप कुमार यादव , शिवानंद, ओमप्रकाश , राहुल पांडे, मुकेश कुमार मौर्या , शिक्षक ज्ञानधर दुबे , शिक्षक मनोज दुबे, अभिमन्यु मिश्रा ,विनोद कुमार पांडे, राहुल सिंह ,आलोक पांडे , अशोक कुमार , विनय कुमार ,रमेश सिंह, विवेक, कुलदीप तिवारी, इंदू देवी , अरूण तिवारी , बलिराम तिवारी, कोटेदार विजय शुक्ला , रण बहादुर सिंह, पवन सिंह , सुशील कुमार शुक्ला, सहित विधानसभा क्षेत्र के 176 लोगों ने चेक के माध्यम से पीएम केयर फण्ड में धनराशि दान की।