अयोध्या : प्रशासनिक शर्तो का पालन न करने वाले दो दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज
बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली इलाके में दुकानों को खोलने हेतु प्रशासन द्वारा लगाये प्रतिबंधों व शर्तो का पालन न करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
पहला मामला चौरे बाजार भरहू खाता की है जहां दुकान खोलने के जारी किए गए रोस्टर का उल्लंघन करके सुबह 6 बजे न्यू केयर ब्यूटी पार्लर की दुकान खोलकर ग्राहकों का कार्य करना देखा गया ।इस संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ चौरे चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडेय ने ब्यूटी पार्लर के मालिक हनुमान दीन गुप्ता निवासी भरहू खाता के विरुद्ध धारा 188 , 269 , 271 आईपीसी तथा धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ।दूसरा मामला कोछा क्षेत्र के असरेवा गांव का है । यहां किराना व्यवसाई की अनूप श्रीवास्तव अपनी दुकान खोल कर बिना मास्क लगाए आधे दर्जन से अधिक लोगों को अपने सन्निकट बैठा कर उनमें सामान की बिक्री कर रहे थे तभी कोतवाली के उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन देख कर उन्हें सचेत करते हुए कोतवाली आकर उनके खिलाफ धारा 188 , 269 , 271 आईपीसी तथा धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।