अयोध्या : रुदौली की एक महिला का बहराइच जिले में निकला कोरोना
रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली के मोहल्ला पुराना बाजार निवासी एक महिला के बहराइच जनपद में कोरोना पॉजिटिव निकलने पर हड़कंप मच गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के चिकित्सकों के साथ मोहल्ला पुराना बाजार पहुच जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है । जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला पुराना बाजार बाजार के मो मुस्तफा पुत्र मोहम्मद अहमद की ससुराल बहराइच जनपद के मोहल्ला पूरे काजी में हैं।बीते दिनों गर्भवती हमीदा को प्रसव के लिए बहराइच के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जाच में हमीदा की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय मोहन ने शहर के मोहल्ला पुराना बाजार में हमीदा के घर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान हमीदा की मां हाशमी बेगम65 वर्ष ने बतया की बड़ा बेटा 38 वर्ष दो माह से और बहू हमीदा बीते छह माह से बहराइच में है। छोटा भाई शफी अहमद 35 वर्ष पुत्री फिरदौस 32 वर्ष पत्नी अखलाख अहमद बेटी फिरदौस के बच्चे अली अहमद 16वर्ष अजीम फातिमा 7 वर्ष अरीब अहमद 5 वर्ष रह रहे है।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय मोहन ने बताया कि परिवार में 6 सदस्य हैं । जांच कर सभी को घर में रहने और बाहर न निकलने के साथ ही स्वास्थ्य खराब होने पर अनिवार्य रूप से सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया की रिपोर्ट भेजी जा रही है।