उन्नाव : श्रमिको को वेतन नही मिलने पर डीएम ने फैक्ट्री के प्रबन्धको को दिया भुगतान के निर्देश
आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट
उन्नाव ! जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को विकास भवन सभागार में उन्नाव जनपद के विभिन्न कारखानो में कार्यरत रहें मजदूरों को माह अप्रैल का वेतन दिलाये जाने के उद्देश्य से आई0आई0एम0 एवं विभिन्न कारखानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।डीएम ने उपस्थित कारखाना प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दियें है कि शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार श्रमिकों का माह अप्रैल का भुगतान सुसगंत नियमों के अनुसार करें। उन्होंने कहा प्रयास रहे कि लाॅकडाउन के दौरान श्रमिको का भी चूल्हा जलता रहें। आज की बदली हुई परिस्थितियों को कारखाना मालिक समझे। कारखाना के सामने प्रर्दशन कर रहें श्रमिको की समस्याओं को हल करें उन्हें कारखाने से न निकाला जायें। इस अवसर पर मिर्जा इंटरनेशनल, सुपरहाउस जैसे विभिन्न फैक्ट्रिरियों के प्रबन्धको ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि श्रमिको के माह अप्रैल के वेतन को श्रमिको से सामन्जस्य बनाकर समस्या का हल किया जायेगा ताकि लाॅकडाउन के दौरान श्रमिकों का भी भरण पोषण होता रहें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर, उपायुक्त श्रम श्री हरिश्चन्द्र, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, रोचना सहायक प्रबन्धक उद्योग सहित विभिन्न फैक्ट्रिरियों के प्रतिनिध गण आदि उपस्थित थे।