चौथे लॉक डाउन का एलान,जाने आप भी प्रधानमंत्री के सम्बोधन की अहम बाते
दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान
‘दुनिया 4 माह से कोरोना से लड़ रही’
‘दुनिया में पौने तीन लाख लोगों की मौत’
‘एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस किया’
करोड़ों जिंदगी संकट में डाली- पीएम
दुनिया जिंदगी बचाने में लगी- पीएम
ऐसा संकट न देखा, न सुना – पीएम मोदी
मानवजाति के लिए अकल्पनीय है- पीएम
टूटना-बिखरना मानव को मंजूर नहीं- पीएम
बचना भी है, आगे भी बढ़ना है- पीएम
अपना संकल्प और मजबूत करना है- पीएम
हमारा संकल्प संकट से विराट होगा-पीएम
21वीं सदी हिन्दुस्तान की है- पीएम
कोरोना संकट में स्थितियां देख रहे-पीएम
‘21वीं सदी हिन्दुस्तान की हो, जिम्मेदारी है’
आत्मनिर्भर भारत ही रास्ता है- पीएम मोदी
बहुत अहम मोड़ पर हम खड़े हैं- पीएम मोदी
बड़ी आपदा संकेत लेकर आई है- पीएम
आपदा एक अवसर लेकर भी आई- पीएम
हर रोज 2 लाख PPE बन रही-पीएम
हर रोज 2 लाख N-95 मास्क बन रहे-पीएम
आपदा को अवसर में बदल दिया- पीएम
‘विश्व में आत्मनिर्भर के मायने बदल गए’
ग्लोब वर्ल्ड में आत्मनिर्भर के मायने बदल रहे
भारत की संस्कृति, संस्कार वसुधैव कुटुम्बकम है
जय जगत में विश्वास – पीएम मोदी
सुखी, समृद्धि विश्व बनाएंगे – पीएम मोदी
‘भारत की दवाईयां आशा लेकर पहुंच रही’
दुनिया को विश्वास होने लगा- पीएम
भारत अच्छा कर सकता है- पीएम मोदी
भारत का गौरवपूर्ण इतिहास- पीएम मोदी
भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था-पीएम
‘भारत विश्व के कल्याण के रास्ते पर चला’
विश्व कल्याण की राह पर अटल हैं- पीएम
Y2K के संकट से भारत ने निकाला था-पीएम
हमारे पास दुनिया के बेहतरी टैलेंट – पीएम
दुख भरे दिन देखे हैं- पीएम मोदी
हर तरफ मलबा ही मलबा देखा- पीएम
देखते ही देखते कच्छ बढ़ चला- पीएम
ठान ले तो कोई राह मुश्किल नहीं- पीएम
आज तो चाह भी है, राह भी है- पीएम
भारत आत्मनिर्भर बन सकता है- पीएम
पीएम ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की
20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज
भारत की जीडीपी का 10 फीसदी पैकेज-PM
आत्मनिर्भर भारत के लिए विशेष पैकेज-PM
श्रमिक, किसान के लिए आर्थिक पैकेज-PM
वित्त मंत्री विस्तार से जानकारी देंगी-PM
‘आर्थिक पैकेज की विस्तार से जानकारी देंगी’
भारत सरकार का पैसा पूरा पहुंच रहा-पीएम
किसान, गरीब की जेब में पहुंचा-पीएम
‘मेक इन इंडिया के प्रोग्राम को सशक्त करेंगे’
आर्थिक पैकेज में विशेष प्रावधान- पीएम
किसान, छोटे उद्योगों को मदद – पीएम
गरीबों ने तपस्या, त्याग किया- पीएम
कोरोना से बड़ी-बड़ी व्यवस्था हिली-पीएम
‘लोकल मैनुफैक्चरिंग का महत्व समझाया’
लोकल ने ही हमे बचाया है- पीएम मोदी
लोकल हम सब की जिम्मेदारी है- पीएम
‘लोकल को जीवन मंत्र बनाना ही होगा’
‘प्रचार से लोकल से ग्लोब बने प्रोडक्ट’
लोकल के वोकल बनना है – पीएम मोदी
लोकल प्रोडक्ट खरीदें, प्रचार करें- पीएम
जनता ने मेरी श्रद्धा को और बढ़ाया-पीएम
डिमांड और बिक्री रिकार्ड स्तर पर पहुंची-PM
‘कोरोना लंबे समय तक हिस्सा बना रहेगा’
मास्क पहनेंगे, दूरी का पालन करेंगे-पीएम
अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे-पीएम
नए रंग रूप वाला होगा लॉकडाउन 4-पीएम
लॉकडाउन 4 नए नियमों वाला होगा-पीएम
18 मई से पहले दी जाएगी जानकारी-पीएम
‘लॉकडाउन 4 के बारे में जानकारी मिलेगी