अयोध्या : पांच बाइक पर सवार होकर अहमदाबाद से बीकापुर पहुंचे दर्जन भर से अधिक लोग
बीकापुर(अयोध्या) ! 5 बाइक पर सवार होकर 3 स्कूली छात्र व 1 दूधमुहा बच्चा सहित 15 लोगो का जत्था हजारों किलोमीटर की यात्रा करते हुए मंगलवार की सुबह बीकापुर पहुंच गया है । जहां एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा श्रमिकोंं के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना कहर से भयभीत व परदेश में काम धंधा बंद होने से पररेसान कामगार बाइक पर ट्रिपल सवारी करते हुए हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके बीकापुर पहुंचे।बाइक द्वारा अहमदाबाद से बीकापुर पहुंचे शैलेंद्र कुमार विश्वकर्मा निवासी इस्माइलपुर बीकापुर राजकुमार विश्वकर्मा निवासी चौरे बाजार , अमित विश्वकर्मा व रीता विश्वकर्मा तथा ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी पूरे मैंना पंडाइन बीकापुर , त्रिभुवन विश्वकर्मा सेमरी , दीपक विश्वकर्मा लुत्फाबाद बछौली बीकापुर करीब 5 दिन की यात्रा करने के बाद बीकापुर पहुंचे है ।अहमदाबाद से घर वापस बीकापुर पहुंचे युवकों ने बताया कि वह लोग फर्नीचर बनाने का कार्य करते हैं। तथा उन लोगों के साथ जत्थे में आठवीं का छात्र सचिन विश्वकर्मा तथा 9वीं की छात्रा प्रिया विश्वकर्मा और डेढ़ वर्षीय मासूम आंचल अपने मां कुसुम विश्वकर्मा के साथ सामिल है।लाक डाउन होने के कारण काम धंधा बंद हो गया। कुछ दिन तक घर जाने के लिए लाक डाउन खुलने का और ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। लेकिन लाक डाउन बढ़ जाने के बाद सभी लोगों ने बाइक से ही घर आने का फैसला किया। 7 मई को सुबह अहमदाबाद से निकले हैं। और मंगलवार को सुबह बीकापुर पहुंचे हैं। युवकों ने यह भी बताया कि सभी लोग पांच बाइक पर सवार होकर आए हैं ।बीकापुर में संचालित आश्रय स्थल में पहुंचकर सभी लोगों ने अपना नाम पता दर्ज कराया। उसके बाद सीएचसी में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराया। चिकित्सक ने हाथ में मोहर लगाकर सभी लोगों को अपने घर में 21 दिन के लिए होम क्वेरंटाइन के लिए कहा गया। और सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया।