अयोध्या : अमेठी में कोरोना के पांच नए पॉजिटिव केस मिलने से रेछघाट कामाख्या घाट सीमा पर हाई अलर्ट
एसएसपी के निर्देश के बाद बाबा बाजार चौकी प्रभारी ने सीमा पर बढाई चौकसी,मंगलवार को जिले के सीमावर्ती थाना शुकुल बाजार क्षेत्र में मिले पांच कोरोना के मरीज।
मवई(अयोध्या) ! पड़ोसी जनपद अमेठी के सीमावर्ती थाना शुक्ल बाजार क्षेत्र में कोरोना के हालात को देखते हुए जिले के पश्चिमी-दक्षिणी सीमा पर तैनात जवानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।सीमा पर पहले से अधिक सख्ती बरती जा रही है।अब बिना पास के जिले में प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है।चाहे वो साइकिल मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन हो।
बताते चले कि अयोध्या मंडल के गोंडा व सुल्तानपुर बाराबंकी अम्बेडकर नगर अमेठी जिले में कोरोना केश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जनपद की सीमाओं पर बैरिकेटिंग कर बाहर से आने वालों पर सख्ती बरती थी।लेकिन मंगलवार को अमेठी जिले के सीमावर्ती थाना शुकुल बाजार अन्तर्गत बदलगढ़ गांव में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव केश मिलने के बाद अयोध्या जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया।और मवई थाना के बाबा बाजार चौकी क्षेत्र में स्थित रेछघाट व सैदपुर चौकी के कामाख्या घाट पर लगे बैरियर को और अधिक सख्त कर दिया है।चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया सीमा के अलावा गांवो में भी सख्त निर्देश दिए जा रहे है।सैदपुर प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने कहा लॉक डाउन के दरमियान सीमा हो गांव की गली कही भी कोई बाइक पर दो आदमी सफर करते मिला तो गाड़ी सीज होगी और मुकदमा भी लिखा जाएगा।