अयोध्या : खाकी वर्दी की दिखी दंबगई, कप्तान से हुई शिकायत

मिल्कीपुर(अयोध्या) ! थाना इनायतनगर अंतर्गत ढेमा शिव बक्स राय निवासी शिव बहादुर तिवारी ने शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी पर चौकी पर लाकर राजीव कुमार, सभाजीत को मारना पीटना शुरू कर दिया, राजीव कुमार का हाथ तोड़ने का गम्भीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को भेजें गये प्रार्थना पत्र में शिव बहादुर तिवारी पुत्र इंदुमणि ने आरोप लगाया है कि शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर यादव,साथ गये सिपाही घर पहुंच कर राजीव कुमार, सभाजीत को जबरन पुलिस चौकी पर ले आये, और अशब्दो का प्रयोग करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे राजीव कुमार हाथ तोड दिया गया।यह भी आरोप लगाया है कि कुछ सिपाही कई वर्षों से पुलिस चौकी पर तैनात हैं जो खाकी पोशाक में काफी दबंगई दिखाने में अव्वल है । बाजार के लोग भी इनके कार्य शैली से परेशान और भयभीत रहते हैं।
