अयोध्या : जमीन कब्जा करने की नियत से दबंगों तोड़ी गुमटी समान गायब

कुमारगंज(अयोध्या) ! जमीन कब्जा करने की नियत से दबंगों ने अपने सहयोगियों के साथ रात में गुमटी तोड़ सामान उठा ले गए। पीड़ित ने कुमारगंज थाना पहुंचकर एक महिला सहित 3 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है पीड़ित की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम कुमार पाठक पुत्र रामशरण पाठक निवासी पटखौली कौराह ने रामचरण शर्मा पुत्र राम दुलारे शर्मा निवासी भटपुरा गोपालपुर थाना कुमारगंज से वर्ष 1996 में 10 हजार रुपए में गाटा संख्या 156, 157 के कुछ अंश से घर बनाने के लिए ₹10 के स्टांप पर तत्कालीन ग्राम प्रधान की मौजूदगी में जमीन खरीद रखी थी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण राम कुमार पाठक ने खरीदी गई जमीन पर लकड़ी की गुमटी रखकर रेडियो मरम्मत करने की दुकान चला रहा था। रामकुमार का कहना है कि 2 दिन पूर्व रामचरण शर्मा की पत्नी देव मती व पुत्र विशेष कुमार ने अपनी जमीन बताते हो रामकुमार से गुमटी हटा लेने की बात करने लगे। रामकुमार ने जब गुमटी नहीं हटाया तो रात में रामचरण के पुत्र विशेष कुमार देव मती आदि ने अपने सहयोगियों के साथ रामकुमार की गुमटी तोड़ डाली और उसमें रखे सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह जब राम कुमार दुकान पर पहुंचा तो देखा कि गुमटी टूटी पड़ी हुई है। रामकुमार ने गुमटी तोड़ी जाने वह उसमें रखे सामान उठा ले जाने की शिकायत जब राम कुमार ने राम चरण के घर जाकर शिकायत की तो उल्टे रामचरण व उसके परिजनों ने राम कुमार को जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर मारा पीटा जिससे रामकुमार के हाथ पैर मैं गंभीर चोटे आई हुई है। पीड़ित रामकुमार ने कुमारगंज थाना पहुंचकर देव मती विशेष कुमार निर्दोष कुमार के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष कुमारगंज अजय कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित रामकुमार की तहरीर पर देव मती पत्नी रामचरण व विशेष कुमार पुत्र राम चरण पर मुकदमा दर्ज किया गया है जाच की जा रही है।
