अयोध्या: ग्रीन जोन में आने से पहले जिले में फिर निकला कोरोना मरीज, चार दिन पहले लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रुदौली(अयोध्या) ! ग्रीन जोन में आने से पहले अयोध्या जिले में एक बार कोरोना का मरीज सामने आ गया।महाराष्ट्र के भिवंडी हाटस्पाट इलाके से लौटे प्रवासी श्रमिक में कोरोना पाजिटिव मिला है। चार दिन पहले आए युवक को बुखार होने पर सैंपलिंग कराई गई थी। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित मिला। इसके बाद जिले के आला अफसर सक्रिय हो गए हैं। अफसरों ने रात में ही गांव पहुंच परिवारीजन को भी क्वारंटीन करा दिया।
अयोध्या जनपद के रुदौली के कूढ़ा सादात निवासी एक श्रमिक चोरी-छिपे नौ मई को ट्रक से अपने घर वापस आया था। उसे तेज बुखार हुआ। परिजन उसे लेकर 11 मई को सीएचसी रुदौली पहुंचे। वहां चिकित्सकों को उनमें कोरोना के लक्षण दिखे। तब अगले दिन ही उसकी कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग कराते हुए मेडिकल कालेज दर्शन नगर में आइसोलेट कराया गया। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट ने जिलेभर को सकते में डाल दिया।सीएचसी अधीक्षक डा. पीके गुप्त ने बताया कि 11 मई को जब वह बुखार की दवा लेने आया, तभी उसमें कोरोना के लक्षण दिख गए थे। जिले के नोडल अधिकारी बनाए गए डा. अजय मोहन ने बताया कि पकड़िया गांव के दो व टीकर के संदिग्ध की सैंपलिंग कराई गई थी। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी कूढ़ा सादात गांव निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है।