अयोध्या : सीएचसी पर तैनात आशा बहू की अचानक हुई मौत, मचा हड़कंप
मिल्कीपुर(अयोध्या)। हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा बहू सरोज कुमारी (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार को वह अपने घर के बगल में अवसान माई की पूजा में शामिल होने गई थी। पूजा की तैयारी चल रही थी। तभी वह अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतका के संदिग्ध मौत का कारण जानने के लिए डाक्टरों की टीम बुलाकर कोरोनावायरस सैंपल लिए और अपनी निगरानी में महिला का अंतिम संस्कार कराया।मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला की मौत को कोरोना संदिग्ध मानते हुए परीक्षण रिपोर्ट आने तक महिला के आधा दर्जन परिजनों सहित वाहन से इलाज को ले जाने वाले वाहन चालक को भी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटीन करा दिया है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम घूरेहटा मजरे पूरे मचल निवासी महिला सरोज कुमारी (40) हैरिंग्टनगंज सीएससी पर कार्यरत थी। शुक्रवार को वह अपने घर के बगल में आयोजित एक मांगलिक पूजा में शामिल होने गई थी। पूजा की तैयारी चल रही थी। तभी वह अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गई। घटना के बाद परिजन महिला को इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचे। सीएचसी के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और महिला की संदिग्ध मौत की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी। सीएचसी मिल्कीपुर में आशा बहू के शव को रोक लिया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार शर्मा एवं इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जिला मुख्यालय से महिला के शव से कोरोना वायरस परीक्षण हेतु सैंपल लिए जाने हेतु जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य टीम बुलाया और नमूना लिया गया। मृतका की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सरोज कुमारी काफी सरल स्वभाव की महिला थी और अचानक हुई उसकी मौत से हर कोई सदमे मेंं है। आशा बहू के पति अरविंद यादव ने बताया कि उनकी पत्नी को कोई बीमारी भी नहीं थी। अचानक हुई मौत से सभी हत्प्रभ हैं। मृतका के 3 पुत्र आनंद, आदर्श और राजन व एक पुत्री नैनी यादव है। फिलहाल एसडीएम मिल्कीपुर की ओर से महिला के शव को पूरी एहतियात बरतते हुए करोना बॉडी किट में सील करते हुए उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद महिला का शव उसके पैतृक गांव स्थित अंत्येष्टि स्थल पर ले जाया गया। जहां उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर इनायतनगर अशोक कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज राजेश कुमार यादव की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य एडवाइजरी का पालन कराते हुए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव पहुंचे उप जिला अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि महिला को इलाज के लिए लेकर जाने वाले महिला के पति सहित छह लोगों एवं जिस वाहन से महिला को सीएचसी ले जाया गया था उसके ड्राइवर को भी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय घुरेहटा पर क्वारंटीन करा दिया गया है।