अयोध्या: रामनगरी में 3 नए कोरोना पॉजिटिव केश,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई चार
अयोध्या ! जिले में शुक्रवार को तीन और कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। मवई, कुमारगंज व पूरा बाजार क्षेत्र के रानोपाली गांव के बाबा का पुरवा में एक कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इनमें कुछ में थर्मल स्क्रीनिंग के वक्त ही कोरोना के लक्षण मिले थे। जिनकी सैंपलिंग कराई गई थी इस तरह 24 घंटे के भीतर जनपद में कोरोना के कुल चार मरीज हो गए हैं। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है । नोडल अधिकारी बनाए गए डा. अजय मोहन ने बताया कि तीनों की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम आई। जिसमें कोरोना पाजिटिव पाया गया। मवई ब्लॉक में भी पहला कोरोना का मरीज निकल आया है।व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांव के अन्य लोगों को सुरक्षित करने के लिए तत्काल एतिहातिक कदम उठाना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताविक मवई ब्लॉक मुख्यालय के पीछे स्थित गुलाम हसन पुरवा गांव का रहने वाला युवक 12 मई को मुम्बई से आया था।देर शाम सीएचसी मवई में उसका थर्मल स्क्रीनिंग हुआ।जांच के दौरान उसका टेम्प्रेचर अधिक होने के कारण उसकी जांच व सैंपलिंग के लिए मेडिकल कालेज दर्शननगर भेजा गया। श्री झा ने बताया कि एक तहसील रुदौली का दूसरा मिल्कीपुर के कुमारगंज थाना क्षेत्र का है व तीसरा सदर तहसील के पूरा बाजार बाबा का पुरवा का है। अयोध्या में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। ये सभी एक सप्ताह के भीतर मुम्बई से आए थे। जिसकी 13 मई को सेम्पल लखनऊ भेजा गया था जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट पाजिटिव आयी। उक्त गांव को सील कर दिया गया है और प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है।