अयोध्या : होम कोरंटीन के बावजूद बाहर घूम रहे 32 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पटरंगा(अयोध्या) ! कोरोना वाइरस के फैलाव को रोकने के लिए पटरंगा पुलिस पूरी सजकता बरत रही है।लोगों को जागरूक करने के साथ साथ लापरवाही बरतने वाले लोगों पर विधिक कार्रवाई भी कर रही है।शुक्रवार को पुलिस ने 32 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह बताया कि लोग होम क्वारन्टीन होने के बावजूद बाहर घूम रहे है।ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
बता दे पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रशासन ने कुल 48 आस्थाई क्वारन्टीन सेंटर बनवाया गया था।जिसमें बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर गांव में प्रवेश करने से पहले पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना मेडिकल चेकप करवाया जाता है।उसके बाद स्कूलों में क्वारन्टीन किया जाता था।लेकिन धीरे धीरे ये व्यवस्था होम क्वारन्टीन के रूप में बदली।और बाहर से आने वाले लोगों को जांच के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन रहने का निर्देश दिया जाने लगा।लेकिन लोग होम क्वारन्टीन रहने के बजाय गांव व क्षेत्रों में घूमने लगे।जिससे वाइरस के फैलने का खतरा और बढ़ गया।रानीमऊ, मखदुमपुरपुर, गंजकरी, लालपुर, अशरफपुर गंगरेला, सुल्तान पुर,पटरंगा, सरांय अहमद,सीवन बाजिद पुर,मटौली, जरायलकला, होलूपुर,पूरे काजी,बाबूपुर, बसौड़ी, जाखौली, धमौरा,नियामत पुर,खण्डपीपरा, जुनेदपुर, गुरुबक्स पुरवा सहित आदि गांवों में बाहरी लोग आए हुए है।जिन्हें होम क्वारन्टीन किया गया था।पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने इस विषय को संज्ञान में लेते हुए ठोस कदम उठाया है।एसओ ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 400 प्रवासी मजदूर इस समय हमारे क्षेत्र में आये हैं जिसमें सभी को मेडिकल चेकप के बाद होमकोरंटिन करवाया गया था लेकिन इसमें से कई अपने घरों में न रुकने के बजाय गांव में व चौराहों पर घूमते नजर आए।ऐसे 32 लोगों के विरुद्ध धारा 188 व 3 महामारी के तहत मायाराम ,फुरकान निवासी डीलवल,संजय कुमार, बलराम निवासी होलूपुर, मोहम्मद शमीम,मो इमरान निवासी जरायलकला, विक्रम लाल निवासी जैनाबाद व रामलखन निवासी हुसैनगंज जखौली सहित अन्य 32 लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।