बाराबंकी : रामसनेहीघाट क्षेत्र के तीन गांवो में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप
रामसनेहीघाट(बाराबंकी ! तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर रात 3 गांव में पांच कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने तीनों गांव के पांच लोगों को तत्काल एंबुलेंस से ले जाकर चंद्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराते हुए तीनों गांव को सीज कर दिया।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था तथा यहीं पर एक व्यक्ति पूरे डलई के महदी पुर गांव का था जो गुरुवार को अपने फूफा के यहां रुक गया था। इन दोनों की रिपोर्ट रात में पॉजिटिव आने के बाद पुलिस एंबुलेंस से दोनों को ले कर चली गई। इसी प्रकार दो सगे भाई सिन्नी मे तथा एक कोरोना पॉजिटिव छोटी छदवल गांव में पाया गया था, जिन्हें ले जाकर बाराबंकी स्थित चंद्रा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। तीनों गांव में चिकित्सा विभाग द्वारा आशा बहू, एएनएम के द्वारा घर घर का सर्वे कराकर लोगों की जांच की गई सभी गांव को सेनीटाइराइज करा दिया गया ।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी के साथ कोरोना पॉजिटिव गांव का निरीक्षण करते हुए सभी को भय मुक्त रहने का आश्वासन देते हुए तीनों गांव की ओर आने जाने वाले सभी रास्तों को सील करवा दिया। डीएम ने सुमेरगंज भिटरिया तथा कोटवा सड़क की बाजारों को शनिवार को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश देते हुए पूर्णतया लाक डाउन करने की घोषणा की है। इसी के साथ दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दुकान खोलेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।