अयोध्या : पैदल व ट्रकों से जा रही यात्रियों को सीमा पर रोक सुरक्षित वाहन से भेजवायें-एसएसपी

“शनिवार को जिले के पश्चिमी सीमा पर लगे बैरियर का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान बैरियर पर मुस्तैद पटरंगा एसओ को दिया सख्त निर्देश”
पटरंगा(अयोध्या) ! हाइवे से जो भी यात्री पैदल साइकिल व ट्रकों डीसीएम में सवार होकर आ रहे है।उन्हें तत्काल सीमा पर ही रोकें।तत्पश्चात पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराएं फिर उन्हें जलपान कराएं तत्पश्चात उन्हें सुरक्षित वाहन बस आदि से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना करें।इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।ये निर्देश जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शनिवार को सीमा पर लगे बैरियर का निरीक्षण करने के दौरान पटरंगा एसओ को दिया।
बता दे एसएसपी ने शनिवार को हाइवे चौकी पटरंगा पर बने सीमा बैरियर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरियर पर तैनात सभी जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर साबुन तथा मास्क की उपलब्धता होनी चाहिए।और सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ हाइवे से पैदल व असुरक्षित वाहन से गुजरने वाले यात्रियों को रोककर सुरक्षित वाहन से भेजने व फल, सब्जी, दूध, मेडिकल,एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया।
