लखनऊ: चेकिंग के दौरान युवक ने दारोगा पर चढ़ाई कार, महिला सिपाही भी घायल

लखनऊ में बैरिकेडिंग लगा कर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक दारोगा और एक महिला सिपाही को काफी चोटें भी आईं हैं। वहीं महानगर कोतवाली में तैनात आरक्षी रामबाबू ने आरोपित वाहन चालक के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। फिलहाल कार में सवार दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, चौकी इंचार्ज लखनऊ यूनिवर्सिटी अभय सिंह शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ नदवा मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान परिवर्तन चौक की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार (यूपी 32 केएफ 2656) सवार ने मोड़ होने के बाद स्पीड कम नहीं की।
इस दौरान गोमती पुल पार करते ही वह सीधा सड़क पर रखे बैरियर में घुस गया। इस दौरान बैरियर के पीछे खड़े दरोगा अभय सिंह और महिला सिपाही किरन कार और बैरियर की चपेट में आने से घायल हो गए।
ट्रामा सेंटर में भर्ती पुलिसकर्मी
वहीं ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम बेलदारी लें हजरतगंज निवासी इखलाक बताया। वहीं बगल में बैठे युवक ने अपना नाम मोहम्मद सारिक बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है। घायल पुलिसकर्मियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां महिला सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है।
