Kkc न्यूज : अयोध्या-बाराबंकी सीमा पर अब हर रोज तैनात होंगे दो सर्किल ऑफिसर

एसएसपी ने प्रवासी श्रमिकों व मालवाहनों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर लगाई ड्यूटी
रविवार को सर्किल ऑफिसर सदर रहे सीमा पर तैनात,प्रवासी मजदूरों को लेकर बार्डर पर दिखी सीएम योगी की सख्ती के असर
पटरंगा(अयोध्या) ! हाइवे के अयोध्या-बाराबंकी सीमा पर लगे बैरियर पर अब प्रत्येक दिन दो सर्किल ऑफिसर तैनात होगा।ये निर्णय प्रवासी मजदूरों को लेकर सीएम योगी द्वारा दी गई चेतावनी को लेकर जिले के एसएसपी आशीष तिवारी ने लिया है।रविवार को सीमा का औचक निरीक्षण करने आए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा किसी भी दशा में कोई भी प्रवासी श्रमिक यात्री आदि पैदल साइकिल ट्रक व डीसीएम में सवार होकर जिले में प्रवेश न करे।यदि ऐसा कोई भी वाहन सीमा पर आए तो उसे तत्काल रोके।और यात्रियों को उतार कर उन्हें पहले जलपान कराएं तत्पश्चात सुरक्षित वाहन बस पर बैठाकर उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना करें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी।
बता दे यूपी में आए दिन दुर्घटनाओं में असमय काल के गाल में समा रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट करते हुए कड़ी चेतावनी दी है।कि प्रवासी मजदूर को सुरक्षित वाहन मुहैय्या कराया जाय।और ये जिम्मेदारी हर जिले के जिलाधिकारी को होगी।रविवार को सीएम की सख्ती के असर अयोध्या-बाराबंकी बार्डर पर भी देखने को मिला।शनिवार के बाद रविवार को भी सीमा पर स्थित हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा बार्डर पर अचानक एसएसपी पहुंच गए।हालांकि यहां हाइवे चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस के जवानों के साथ पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह मुस्तैद दिखे।फिर भी एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी सदर को सीमा पर तैनात रहने का निर्देश दिया।
एक सप्ताह का ड्यूटी रोस्टर जारी
सीमा पर सर्किल ऑफिसर की तैनाती को लेकर एसएसपी ने एक सप्ताह का ड्यूटी रोस्टर जारी किया है।जिसमें रविवार को क्षेत्राधिकारी सदर व नगर की ड्यूटी लगाई गई चसी।इसी तरह सोमवार को क्षेत्राधिकारी परिसर-1 व सीओ अयोध्या मंगलवार को क्षेत्राधिकारी परिसर-2 व सीओ मिल्कीपुर बुधवार को क्षेत्राधिकारी परिसर 3 व सीओ बीकापुर गुरुवार को क्षेत्राधिकारी परिसर -1 व सीओ रुदौली शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी परिसर-2 व सीओ मिल्कीपुर शनिवार को क्षेत्राधिकारी परिसर 3 व सीओ बीकापुर की ड्यूटी लगाई गई है।एक सर्किल आफिसर 12 घंटे ड्यूटी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे करेगा।दूसरा शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक सीमा पर मुस्तैद रहेंगे।
बदली व्यवस्था प्रवासी मजदूरों की सेवा में जुटी खाकी
रविवार को पैदल बाइक व अन्य असुरक्षित वाहन से आ रहे प्रवासी श्रमिक जैसे ही सीमा पर पहुंचे।वहां तैनात पुलिस के जवानों ने उन्हें ससम्मान रोककर पहले भोजन कराया फिर उन सबको एक एक पानी की बोतल व बिस्कुट की पैकेट देकर सीमा पर खड़ी खाली बसों से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया।खाकी की सेवा से प्रसन्न श्रमिकों ने कहा धन्यवाद जय हिंद।इस दौरान पटरंगा एसओ संतोष सिंह दीपेंद्र विक्रम सिंह आदि लोग श्रमिकों की सेवा में जुटे रहे।
