अयोध्या : रामनगरी में कोरोना का कहर,आज जिले में एक साथ 18 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
अयोध्या : रामनगरी अयोध्या जिले में कोरोना का कहर साफ दिख रहा है।सोमवार को जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूट पड़ा है।सोमवार की देर रात्रि जनपद में कुल 18 कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले हैं।इसकी पुष्टि स्वयं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने की है। जिला प्रशासन के अनुसार सदर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में सात कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह सोहावल तहसील में छह कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। जबकि जनपद की रुदौली तहसील में एक कोरोना वायरस का मरीज मिला है।उधर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में तीन कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन के अनुसार बीकापुर तहसील क्षेत्र में भी एक कोरोना वायरस का मरीज मिला है। इस प्रकार जनपद में सोमवार को 18 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले हैं। इसके पहले छह कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से एक कोरोना पाज़िटिव मरीज की जांच रिपोर्ट मृत्यु के बाद आई थी। जबकि पांच अन्य मरीज मिले थे।सोमवार की देर रात्रि आई रिपोर्ट में पटरंगा थाना क्षेत्र के खुर्दहा गांव में भी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।एक दिन में एक साथ 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई।हालांकि जिला प्रशासन को अभी इस सूची पर संदेह है।वो इस रिपोर्ट को रीचेक कराने की बात कह रहा है।बैरहाल राम नगरी पर कोरोना का कहर शुरू हो चुका है।यदि आज आई रिपोर्ट सही है।तो अब तक जिले में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केश हो चुके है।जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट आने से पूर्व ही मौत हो चुकी है।