अयोध्या : कोरोना पॉजिटिव श्रमिक की ट्रेवल हिस्ट्री ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता,खुर्दहा गांव सील
पांच दिन गांव में टहलता रहा कोरोना पॉजिटिव श्रमिक,खुर्दहा गांव सील, 260 परिवारों की हो रही जांच
पटरंगा(अयोध्या) ! खुर्दहा गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव निकला श्रमिक की ट्रेवल हिस्ट्री ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पांच दिन गांव में टहलता रहा। अब पूरा गांव संशकित है। चिकित्साधीक्षक डॉ. पीके गुप्त ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह युवक मुंबई के हॉटस्पॉट इलाका भिवंडी से नौ मई को आया था। कुढासदात गांव निवासी पॉजिटिव श्रमिक के साथ ही यह ट्रक से आया और भेलसर चौराहे पर उतरा था।कूढ़ा सादात युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के बाद 15 मई को खुर्दहा के युवक को ट्रेस किया गया। उसे मसौधा में आइसोलेट किया गया था। जहां पर उसकी जांच कराई गई थी। जांच पॉजिटिव आने पर मंगलवार को एसडीएम बिपिन सिंह, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, डीपीआरओ, बीडीओ नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. अजय मोहन व चिकित्साधीक्षक डॉ. पीके गुप्त पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह ने खुर्दहा गांव को सील कर दिया। गांव में 260 परिवार में रह रहे 1291 लोगों की जांच का कार्य करने के 5 टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई। गांव को पांच सेक्टरों में बांट कर पूरे गांव का सैनिटाइजर किया जा रहा है। कानूनगो अनुपम वर्मा, लेखपाल सौरभ सिंह, पर्यवेक्षण में लगे हैं। कोरोना संक्रमित युवक के परिवार के छह लोगों को आइसोलेट कर एल -1 मसौधा अस्पताल भेजा जा रहा है। विधायक रामचंद्र यादव ने ग्राम प्रधान से मिलकर हर आवश्यक वस्तु की डिलीवरी कराने का भरोसा दिया।
गांव में आए हैं 30 प्रवासी
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भुवन बताते हैं कि खुर्दहा गांव में 30 लोग विभिन्न प्रान्तों से आए है। अकेले मुंबई से 15 प्रवासी घर वापस लौटे है। प्रवासी होम क्वारंटाइन का पालन न करने की बात ग्रामीणों ने एसडीएम से की। एसडीएम ने ग्राम प्रधान से ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा।
राम सागर का परिवार संशकित
खुर्दहा गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव मिला युवक गांव के राम सागर के घर लगातार तीन दिन मोबाइल चार्जिंग के लिए गया था। अब राम सागर का पूरा परिवार संशकित है। आंगनबाड़ी पुष्पा देवी ने बताया कि राम सागर की तबियत भी खराब है।