अयोध्या : कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने वालो गावों का डीएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या। तहसील सदर के विकासखंड मया बाजार उनियारपुर में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने पर उक्त गांव को 1 किलोमीटर परिधि में सील कर दिया गया हैं। तथा 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित करते हुए गांव के साथ 1 किलोमीटर की परिधि में विसंक्रमित तथा संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये हुए। लोगो के सर्वे के कार्य की मॉनिटरिंग हेतु उप प्रभागीय वन अधिकारी अरुण कुमार सिंह को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने टीम द्वारा कराया जा रहा है तैनात मजिस्ट्रेट को ब्रीफ कर दिया गया है इसी प्रकार तहसील सदर के अंतर्गत ही दलपतपुर मजरे गोंडियन में भी कोरोना वायरस से एक संक्रमित व्यक्ति के मिलने पर उस गांव को भी 1 किलोमीटर की परिधि को सील कर 3 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित कर दिया गया है।उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि संक्रमण का फैलाव न होने पाए इसके लिए शासन ,स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन व आदेशो के अनुसार सुरक्षा एवं बचाव के सभी उपाय तेजी से किये जा रहे है समस्त कार्यो को अपने उपस्थिति में कराने हेतु सहायक चकबंदी अधिकारी जितेंद्र कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर उन्हें समस्त कार्यो के सम्पादन हेतु अपने उपस्थित में कराने के निर्देश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों गांव की 1 किलोमीटर की परिधि के लोगों को विशेष सतर्कता फिर हाल ध्यान रखना है। वे सभी घर पर ही रहे, गांव के किसी भी व्यक्ति से न तो संपर्क करें ,न ही किसी के घर आए- जाए । बहुत ही अति आवश्यक होने पर ही मास्क पहनकर एक ही व्यक्ति बाहर निकले ।सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ।गर्म भोजन करें वह गर्म पानी पिए। समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करें ।जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मिले कोरोनावायरस व्यक्तियों के गांव को पूर्ण रूप से विसंक्रमित किया जा रहा है। सर्वे टीम के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए व्यक्तियों व उन व्यक्तिओ जिनमे कोरोना वायरस के लक्षण प्रकट मिलते है को चिन्हित कर उन्हें 14 दिन के लिए कोरोना फैसेलटी सेंटर में कोरेन्टीन करने के निर्देश दिए गए है किसी को भी घबराने व परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं ।जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क पहनने के नियमों को हमेशा पालन करते रहे ।