रुदौली में कोरोना का बढ़ रहा ग्राफ,अब तक सात लोग गिरफ्त में
गुरुवार को आई रिपोर्ट में तहसील क्षेत्र के चार लोग कोरोना की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रुदौली के कूढा सादात कुशहरी व भवानीपुर गांव किया जा रहा सील
रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली में प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।सबसे पहले कोरोना ने रुदौली के जुनेदपुर गांव के एक व्यक्ति को लिया चपेट में।उसके कूढा सादात व खुर्दहा गांव के एक एक व्यक्ति को गिरफ्त में लिया।और गुरुवार को आई रिपोर्ट में तहसील के चार और लोगों को अपने चपेट में लेकर उन्हें संक्रमित कर दिया।जिसमें भवानीपुर गांव की माँ बेटे समेत कूढा व कुशहरी गांव का एक एक व्यक्ति सामिल है।कूढा गांव में एक पॉजिटिव रिपोर्ट पहले ही आ गई थी जिसकी वजह से प्रशासन उसे पहले ही सील कर दिया है।आज इसी गांव में दूसरे रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।प्रशासनिक अफसर गांव पहुंच उसके संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारन्टीन कराने में जुट गया है।मवई थाना अंतर्गत कुशहरी गांव में अभी हाल ही सूरत से आये सात व्यक्तियों को जांच हेतु सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा द्वारा जिला मुख्यालय भेजा गया।जिसमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मवई पुलिस के साथ गांव पहुंच उसे सील करने के साथ परिवार वालो को होम क्वारन्टीन करने का काम शुरू किया गया।वहीं बाबा बाजार क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसकी माँ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।ये अभी हाल ही सूरत से आई थी।सूचना मिलते ही बाबा बाजार चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी तत्काल गांव पहुंच उसके संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारन्टीन कराने के साथ ही गांव को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।कहना गलत न होगा कि रुदौली तहसील क्षेत्र के गांवों में कोरोना ने अपना ग्राफ बढ़ाना शुरू कर दिया है।जिससे लोगों में दहशत बन गया है।फिरहाल पुलिस लगातार लोगों से धैर्य बनाने व संयमित रहने की अपील कर रहा है।