अयोध्या : कोरोना योद्धा के तौर कार्य कर रहे पत्रकारों को सपा युवा नेता ने किया सम्मानित

रुदौली(अयोध्या) ! समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मोहम्मद अरिफ ने कोविड-19 महामारी के दौर में अपनी जान को जोखिम मे डालकर कोरोना योद्धा के तौर पर समाज एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने वाले पत्रकारों को रुदौली मे सम्मानित किया और उन्हें मास्क व सैनीटाईजर भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर वर्तमान संकट की घड़ी में बेसहारा गरीबों, प्रवासी मज़दूरों और ज़रूरतमंदो की हर संभव मदद की जा रही है। रुदौली क्षेत्र के विभिन्न गावों रौज़ागांव, टांडा खुलासा, मटौली, गनौली, सुलेमानपुर, खुर्दहा, दिवाली, सीवन वाजिदपुर, राममऊ, हाड़मऊ, रामजानकी पूरवा, चौहान पुरवा, कुसहा आदि एवं कस्बा रुदौली में ज़रूरतमंदो के दरवाजे पर जाकर अथवा रौज़ागाँव चीनी मिल गेट के अपने कैंप कार्यालय पर सब्जी, राशन सामग्री एवं नकदी सहायता देकर लॉकडाउन के शुरूआती दौर से मदद की गई है। यही नही प्रवासी मज़दूरों को भी बिस्कुट, पानी और भोजन मुहैय्या कराकर उनका दुःख बांटने का प्रयास किया गया। इस नेक काम में उन्हें अपने छोटे भाई मोहम्मद आसिफ, शौकत अली, सोनू विश्वकर्मा, मोहम्मद कसीम का भी लगातार सहयोग मिलता रहा। मोहम्मद आरिफ द्वारा इस कोरोना के संकटकाल में की गई जनसेवा की सराहना करते हुये इसे एक ईबादत बताया और समाज के सक्षम लोगों से इससे प्रेरणा लेकर बेसहारा गरीबों एवं ज़रूरतमंदो की मदद के लिये आगे आने की अपील की।
