अयोध्या : सड़क हादसे में दो की मौत-आधा दर्जन घायल

मुबारकगंज(अयोध्या) ! रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्ती चौरा के एक होटल के पास पंचर बनवाने के लिए खड़ी लक्ज़री बस को कामगार मजदूरों को हरियाणा से विहार ले जा रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी।जिससे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसमे से एक जाहिद अली जो बंगाल जा रही गाड़ी संख्या यू पी 17 ए टी 3325 का कंडक्टर था और दूसरा अज्ञात कामगार मजदूर जो मुजफ्फरपुर की गाड़ी का था कि मौत हो गयी।एनएच 28 के सत्तीचौरा चौकी के पास हुए इस हादसे हादसे में आधा दर्जन घायल हो गए है और दो की मौके पर ही मौत हो गयी।घायलों को चौकी इंचार्ज राम औतार राम ने एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल भिजवाया।यात्रियों ने बताया कि बस हरियाणा के गुड़गांव से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही थी जोकि सत्ती चौरा के पास आकर पंचर हो गयी थी।अचानक पीछे से लगभग शाम 4 बजे हरियाणा से बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार बस संख्या यूपी 22 एपी 1738 ने अपना नियंत्रण खो दिया। और पंचर बनवा रही खड़ी बस में जा टकराई जिससे यह हादसा हो गया। मौके पर पुलिस के दर्जनों जवानो ने पहुँचकर राहत और बचाव कार्य किया । घटना की सूचना पर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,डीएम अनुज कुमार झा, एसपीआरए सहित आधा दर्जन अधिकारियों ने पहुँचकर सवारियो को अन्य बसो मे सवार कर गंतव्य की ओर रवाना किया।
