अयोध्या : भवानीपुर गांव सील,संक्रमित महिला के साथ आए अन्य 14 लोगों की होगी जांच

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मां बेटे की जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भवानीपुर गांव पहुंचकर गांव को सील कर दिया है।गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
भवानीपुर निवासी एक ही परिवार के लगभग सोलह लोग 16 मई को ट्रक से सूरत से भवानीपुर आये थे।जिसमें से एक महिला और उसके चार वर्षीय पुत्र की तबियत खराब हुई तो परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई लेे गये। जहां चिकित्सकों ने थर्मल स्कैनिंग करने के बाद आयसोलेट के लिए एल-1 मसौधा भेज दिया।इसके बाद बुधवार को मां बेटे की जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।महिला के साथ सूरत से आए लगभग 14 लोग लगभग छह दिन से गांव में ही हैं।और इस दौरान वह किन-किन लोगों के संपर्क में आए।और किस किस से मिले इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह के नेतृत्व में हल्का लेखपाल नकचेद भारती व लेखपाल राम धीरज कुशवाहा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर भवानीपुर गांव को सील कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक मवई डॉ.रविकांत ने बताया कि महिला के साथ सूरत से आए अन्य चौदह लोगों को कवारनटिन के लिए एआईआईएमएस रौजागांव भेजा गया है। एसडीएम ने बताया कि गांव को पांच सेक्टर में बांटकर पूरे गांव को सैनीटाइज कराया जायेगा।मामले की जानकारी मिलने पर विधायक रामचन्द्र यादव ने ग्राम प्रधान को पीड़ित परिवार को आवश्यक जरूरत की चीजें होम डिलेवरी कराने को कहा है।
