अयोध्या : मवई क्षेत्र के नौजवानों द्वारा हाईवे 1 हजार प्रवासी मजदूरों को कराया जा रहा है जलपान

अयोध्या ! पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले लगभग एक हजार मजदूर प्रवासी श्रमिकों क्षेत्र के युवा ने जलपान कराया।ये श्रमिक मुंबई हरियाणा राजस्थान दिल्ली पंजाब आदि शहरों में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर दिन प्रतिदिन काम करके अपने घर का खर्च उठाते थे।आज इस वैश्विक महामारी के चलते सबका काम ठप हो चुका है।और अपने घरों के लिए भूखे प्यासे निकल चुके है।नेशनल हाईवे बसौढ़ी पौधशाला के पास एक स्टॉल लगाया।स्टॉल लगा कर आने जाने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को रुकवा कर जलपान कराया।जलपान में पानी की बोतलें फ्रूटी बिस्किट चिप्स फल आदि चीजों का इंतजाम किया गया था।मवई क्षेत्र के रहने वाले इन नौजवानों ने बताया कि इस बार हम लोग ईद नहीं मनाएगे और इफ्तार पार्टी व ईद में खर्च होने वाले पैसे से हम सभी लोग मिलकर आने जाने वाले सभी राहगीरों को रुकवा कर जलपान करते है।इस वैश्विक महामारी के चलते जो लोग परेशान हालत में हाईवे के रास्ते से अपने-अपने घर के लिए निकल रहे हैं हम उनके लिए अपने स्तर से हर संभव मदद करते रहेंगे।
