अयोध्या : दिल्ली से आये दो प्रवासी युवको ने खुद को खेत में किया क्वारन्टीन

अमानीगंज(अयोध्या) ! दिल्ली से आये खंड़ासा क्षेत्र के इंछोई गांव निवासी दो युवको अमरदीप शुक्ला व गणेश दुबे ने खुद को खेत मे क्वॉरंटीन कर रखा है। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए यह प्रेरक बना हुआ है और समूचे क्षेत्र में इसकी खूब चर्चा हो रही है।
ज्ञात हो कि यह दोनों युवक 18 मार्च को ही अपने गांव से दिल्ली गए हुए थे और 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी। अमरदीप तो पहली बार होली के बाद पारिवारिक समस्याओं के चलते घर से बाहर कमाने के लिए निकले थे। लेकिन दिल्ली जाकर लाॅकडाउन में फंस गए। किसी तरीके से दोनों ने 15 मई तक जैसे तैसे गुजारा लेकिन जब उनको लगा की लॉक डाउन दो महीने बाद भी नहीं हटेगा तो यह दोनों घर आने की सोचने लगे तभी इनके किसी करीबी ने इनके पास फोन करके यह सूचना दी कि दिल्ली से स्विफ्ट डिजायर सुल्तानपुर के जगदीशपुर को जा रही है जिसका किराया पर व्यक्ति 5000 है दोनों ने जैसे तैसे करके पैसा इकट्ठा किया और उसी स्विफ्ट डिजायर से गांव की तरफ चल दिए 17 मई को लगभग रात्रि 1:00 बजे यह जगदीशपुर पहुंच गए वहां पर जगदीशपुर पुलिस ने इनके बहुत अनुनय विनय करने के बाद इनको मिल्कीपुर तक के लिए ट्रक में बैठा दिया मिल्कीपुर पहुंचने के बाद वहां की पुलिस ने इनको सतनापुर नहर के लिए गाड़ी में बैठा दिया सतनापुर से यह लोग पैदल ही अपने ग्राम इंछोई पहुंचे । गाँव के समीप पहुंचकर उन्होंने अपने परिवार वालों को सूचना दिया कि वे लोग गांव के पास आ चुके हैं उनके परिवार वालों ने इनके लिए पास में ही स्थित बगीचे में सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई, दिन भर तो यह लोग उस बगीचे में रहते हैं और शाम होते ही अपने मक्के के खेत के बगल खुले आसमान में चले जाते हैं। इनको दिल्ली से आए 6 दिन हो गया इनका कहना है कि क्वॉरंटीन के 14 दिन पूर्ण हो जाने पर ही हम अपने घर को जाएंगे और तभी अपने घर के सदस्यों से मुलाकात करेंगे इन दोनों व्यक्तियों के इस कार्य से स्थानीय लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं वास्तव में बाहर से चलकर आए प्रवासी लोगों को इन लोगों से सीख लेनी चाहिए।
