सीएम योगी को दी बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में धमकी देने की बात स्वीकार की है. उसे यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया है. आरोपी कामरान अमीन खान को रविवार को कोर्ट के सामने पेश कर यूपी एसटीएफ उसकी ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी ताकि उसे लेकर लखनऊ ले जाया जा सके.
25 साल के आरोपी कामरान अमीन खान को एटीएस ने मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है. बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. यह धमकी पुलिस मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी गई थी. जिस नंबर से धमकी भरा मेसेज आया था, पुलिस ने उस नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मेसेज में योगी को एक खास समुदाय का दुश्मन बताते हुए धमकी दी गई थी.
यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में 22 मई को देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मेसेज आया था. यह मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था. मेसेज में लिखा था, “सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं. (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो.’ यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई. इस धमकी के कुछ ही मिनटों के भीतर लखनऊ के गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी. धमकी के महज 19 मिनट के अंदर 12 बजकर 51 मिनट पर एफआईआर दर्ज करा दी गई.