बहराइच: ईनामी गो-तस्कर गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कार्रवाई करती रहती है। ताजा मामला बहराइच का है, जहां गो तस्करों से मुठभेड़ में चौकी इंचार्ज समेत चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं गिरफ्तार ईनामी गो तस्कर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र का एकघरवा का है, जहां पुलिस टीम को गौ तस्करों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही एएसपी रवींद्र सिंह को टीम गठित कर गौ तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद डर शाम एसओ पंकज कुमार सिंह व वैवाही चौकी इंचार्ज विजय सेन यादव व आरक्षी संजय यादव व सूरज के साथ एकघरवा पुल पर गौ तस्करों को घेर लिया
https://twitter.com/bahraichpolice/status/1264236686952869888?s=19
चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
पुलिस से घिरे गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश की गोली से चौकी इंचार्ज व दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं एक गोली तस्कर के भी जा लगी। घायल बदमाश का नाम आरिफ है, जिसके पुलिसकर्मियों के साथ इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपित के खिलाफ श्रावस्ती समेत कई जिलों में हत्या के प्रयास, लूट, सामुहिक दुष्कर्म, गौवध अधिनियम व मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में 9 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। इस पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित है।
https://twitter.com/bahraichpolice/status/1264243975873011713?s=19
