अयोध्या : प्रवासी कामगारों को सुल्तानपुर बॉर्डर पर किया भोजन वितरित


बीकापुर(अयोध्या) । गैर प्रांतों से बसों और ट्रकों से गुजर रहे मजदूरों के प्रति चौरे बाजार क्षेत्र के युवाओं द्वारा मानवीय संवेदना दिखाई जा रही है। चौरे बाजार के सुल्तानपुर बॉर्डर पर वाहनों को रोक रोक कर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए भूखे प्रवासी कामगारों को भोजन वितरित किया गया। चौरे बाजार में प्रयागराज हाईवे पर प्रवासी मजदूरों का वाहनों से आवागमन लगातार जारी है। ऐसे में सेवा भाव से लोगों द्वारा प्रवासी कामगारों को खाने पीने की चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। अभियान में प्रधानाचार्य पंकज सिंह, नीरज सिंह, सरीफ नवाब, आदि लोग शामिल रहे। इसी क्रम में शनिवार शाम चौरे बाजार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित बनराजा की घनी आबादी में रहने वाले गरीब असहाय दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले वनराजा समुदाय के लोगों को भी भोजन और फल का वितरण किया गया। गरीबों की सेवा करने वालों में मिंकु सिंह, रवि पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, राजन, संजय सिंह, वीरेंद्र, मनोज यादव, श्री निवास, नफीस सहित अन्य लोग शामिल रहे।
