मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के परिवार से मिल बंधाया ढाढ़स
अयोध्या
मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा नें मंगलवार को पलिया प्रतापशाह गाँव पहुंचकर स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया। विधायक ने परिवार को आश्वस्त किया कि परिवार के साथ एक पारिवारिक सदस्य की भांति आजीवन खड़ा रहूँगा । इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लोगों पर दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया।
ज्ञात हो कि 18 मई को स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह की हत्या के बाद अंतिम संस्कार के समय चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण को लेकर विधायक को भारी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से मिल्कीपुर में राजनीतिक रस्साकसी तेज हो गई थी और सत्तासीन पार्टी दो खेमों में बंटती नजर आ रही थी। इस सब के बीच जब मंगलवार को विधायक स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के घर पहुंचे तो राजनीतिक रस्साकसी पर विराम लग गया।विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में कुछ लोगों ने विद्वेष की भावना से षडयंत्र कर स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह की हत्या के बाद राजनीति की । विधायक ने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह हमारे अग्रज व मार्गदर्शक थे और उनसे हमारी अक्सर बातचीत होती रहती थी। विधायक ने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाऊगां। राजनीतिक रोटी सेंकने वालों के मंसूबों को कतई कामयाब नही होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह की कमी नहीं पूरा कर सकता लेकिन एक भाई और एक पिता बन कर परिवार के साथ हर सुख दुख में खड़ा रहूँगा।
इसके पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने सोशल मीडिया के जरिए स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया था।