अयोध्या : मृतक के परिवार को संवेदना देने के बजाय ओछी राजनीति करना विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक-संजीव सिंह
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पूर्व मंत्री आनंदसेन के बयान पर किया पलटवार
अयोध्या। जिले के हैरिग्टनगंज के पलिया प्रताप शाह ग्राम प्रधान हत्याकांड में पूर्वमंत्री आनन्दसेन द्वारा दिया गया बयान निन्दनीय एवं हास्यप्रद है। मृतक के परिवार को संवेदना देने के बजाय ओछी राजनीति करना विक्षिप्त मानसिकता का परिचायक है।उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने पूर्वमंत्री आनंदसेन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कही।उन्होने कहा कि पूर्व मंत्री व उनके परिवार की राजनीति से पूरा जिला वाकिब है। जब जनता ने उन्हें नकार दिया तो वे विद्वेष फैलाकर तुच्छ राजनीति का प्रयास कर रहे है। भाजपा के विधायकों पर उनकी टिप्पणी के सन्दर्भ में उन्होने कहा कि भाजपा विधायकों को उनके प्रमाण पत्र व सलाह की आवश्यकता नहीं है। अगर उन्हें सलाह देना है तो रसातल में जा रही अपनी पार्टी को बचाने के लिए अपने मुखिया को सलाह दे। उन्हें सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।