अयोध्या : गरीब निराश्रित वृद्ध महिला को घर पहुंच एसओ हैदरगंज ने सेवई व मिष्ठान देकर दी ईद की बधाई
जानाबाजार(अयोध्या) ! थानाध्यक्ष हैदरगंज ने ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय की एक गरीब निराश्रित वृद्ध महिला को घर पहुंचकर सेवई और मिष्ठान देते हुए ईद की शुभकामनाएं प्रदान किया । साथ ही जरूरत पड़ने पर सहायता करने की बात भी कही । थानाध्यक्ष ने भ्रमण के दौरान ही वृद्ध महिला को बिस्तर पर लेटे देखकर ग्रामीणों से इस हर्षो उल्लास के समय भी मायूस होकर लेटे होने की जानकारी लिया था । जिस पर ग्रामीणों ने वृद्ध महिला को गरीब व असहाय बताया था । थाना क्षेत्र हैदरगंज के क्षेत्रों में ईद त्यौहार के चलते भ्रमण सील रहे थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान को जानकारी हुई कि एक गांव में आर्थिक तंगी के चलते एक निराश्रित मुस्लिम महिला के घर पर ईद का त्यौहार फीका पडा़ है ।
थानाध्यक्ष तत्काल मुस्लिम महिला के घर पहुंच गए महिला को सेवई और मिठाई भेंट कर ईद-उल-फितर त्यौहार की शुभकामनाएं दी । इसी के साथ थानाध्यक्ष ने महिला को आश्वस्त किया कि वह अपने को अकेला ना महसूस करें । इस दौरान उनके साथ कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, प्रवीन सिंह ज्ञानेंद्र यादव मौजूद रहे । यही नही रोड एक्सीडेंट या किसी भी दुखद दुर्घटना में मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल अपने सरकारी वाहन से बिना देर लगाए ही इलाज के लिए भेजने के लिए भी क्षेत्र के लोगों में चर्चा में रहते हैं ।