अयोध्या : कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप क्षेत्र के ग्रामीणों में फैली दहशत
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना पाजटिब मरीजों के मिलने से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है मंगलवार देर शाम तहसील क्षेत्र के करमडांडा पूरे पटखौली में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।विगत 13 मई को मुंबई से अपने ससुराल आये सोनबरसा कोतवाली बीकापुर निवासी युवक महंथ प्रसाद पुत्र खिलाड़ी प्रसाद की कोरोना जाँच पॉज़िटिव निकली।बीते 24 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से महंथ प्रसाद का सैम्पल जांच को भेजा गया था। जिला प्रशासन द्वारा पुष्टि होने के बाद करमडांडा पटखौली निवासी श्यामलाल जोकि मरीज का ससुर है के घर पर पहुंचकर प्रशासन की टीम ने मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री जांच करते हुए घर को सील कराया।प्रशासनिक टीम में चौकी इंचार्ज बारून बाजार संदीप सिंह,हल्का लेखपाल मो अहमद खान,ग्राम विकास अधिकारी अविनाश चतुर्वेदी, आशा बहू व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पहुंचकर गांव में लोगों को स्वास्थ्य टीम के साथ जागरूक किया जा रहा है वही क्षेत्र के ही सारे ग्राम पंचायत में गडरिया का पुरवा निवासी युवक रंजीत कुमार भागीपुर निवासी मुकेश कुमार नामक युवक को एंबुलेंस कैसे मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आइशोलेसन के लिए भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस गांव को सील कराने की कार्यवाही कर रही है। गांव में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव में सेनीटाइजेशन कल आ जा रहा है। वही तहसील क्षेत्र के ही विकासखंड अमानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर निवासी दीपू 22 वर्ष, महेश कुमार 30 वर्ष, फागू लाल 29 वर्ष तथा सुमेरपुर निवासी सन्तोष कुमार 21 वर्ष की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर गांव को सेनीटाइज कराया जा रहा है । मरीजों को एम्बुलेंस से मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आइशोलेसन के लिए भेजा जा रहा है। स्थानीय पुलिस गांव को सील कराने की प्रक्रिया में लगा हुआ है।