अयोध्या : कोरोना पॉजिटिव श्रमिक की ट्रेवल हिस्ट्री ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता
तीन तीन पॉजिटिव केश निकलने के बाद जखौली गांव हुआ सील,एसडीएम सीओ की मौजूदगी गांव पहुंची टीम ने पूरे गांव को किया सैनिट्राइज।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव निवासी तीन-तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार की देर रात पॉजिटिव आई थी।जिसकी सूचना मिलते ही देर रात में ही पटरंगा एसओ संतोष कुमार सिंह गांव पहुंच संक्रमित युवकों व उनके परिजनों को आवश्यक हिदायत दी।और बुधवार की भोर में ही गांव के तीनों छोर पर बैरियर लगाते हुए पूरे गांव को सील कर दिया।अपराह्न 11 बजे सीओ व क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे एसडीएम विपिन सिंह व तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने तत्काल टीमों का गठन कर पूरे गांव को सैनिट्राइज कराने का आदेश देकर चलते बने।इस गांव के निवासी एक कोरोना पॉजिटिव श्रमिक की ट्रेवल हिस्ट्री ने प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।कोरोना पॉजिटिव एक युवक मुम्बई से 13 मई को गांव पहुंचा।जो राकेश चौहान आदि लोगों के संपर्क में आया था।इसके अलावा वो कई दिन गांव में टहलता रहा।अब पूरा गांव संशकित है।इसके अलावा दूसरा पॉजिटिव युवक भी कभी कभी अपनी दुकान आदि पर बैठा रहा।ये 16 मई को मुम्बई से अपने गांव आया था।इनके साथ मे गांव के दो लड़कों के अलावा बाराबंकी अयोध्या जिले के लगभग 30 लोग साथ आये थे।जिसमें रौजागांव व कोपेपुर के लोग भी थे।ये तीनों लड़के अलग अलग दिनों में जखौली गांव पहुंचे है।इनकी ट्रेबल हिस्ट्री तलासी जा रही है।
देर शाम तीनों पॉजिटिव युवकों को आइसोलेट के लिए भेजा गया
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन पहले इन तीनो युवकों को आइसोलेट कर
आइसोलेट कराने में लेटलतीफी कर रहा था।ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव ने बताया कि एम्बुलेंस न मिलने की बात बताते हुए सीएचसी अधीक्षक इसे कल आइसोलेट में भेजने की बात कर रहे थे।बाद में अधिकारियों से बात करने के बाद देर शाम उसे एम्बुलेंस द्वारा तीनों को भेजा गया।