अयोध्या : मवई -होम क्वारन्टीन युवक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।
मवई ! होम क्वारन्टीन प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।बुधवार की सुबह उसकी लाश उसी के घर के टीन शेड की बल्ली में रस्सी से लटकती पाई गई।पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के बाद पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।युवक अपने साढू व साली के साथ 17 मई को राजस्थान के जयपुर से गांव आया था।
जानकारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव निवासी रामतीरथ पासी पुत्र राम सुमिरन उम्र 32 वर्ष राजस्थान के जयपुर में मजदूरी करता था।जो बीती 17 मई को अपने साढू और साली के साथ घर आया था और तभी से कोरेन्टीन था।ग्रामीणों ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था और मंगलवार की शाम शराब पीने के बाद परिजनों में खूब झगड़ा हुआ।जिसके बाद सभी सो गए।सुबह उठे तो देखा राम तीरथ का शव फांसी के फंदे से लटक रहा है।मृतक युवक के 8 बच्चे हैं।परिजनों के मुताविक इसके पहली बीबी से चार बच्चे थे जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। फिर दूसरी शादी बिहार से की थी उससे भी चार बच्चे है।17 मई को ही साडू साली के साथ जयपुर से साथ मे इसके यहाँ आये है और तभी से सभी होम क्वारन्टीन है।चूंकि उनको बिहार जाने का साधन नही मिला तो सभी हुनहुना गांव में साथ ही में रहते थे।बताते हैं कि उन लोगो से ही शराब के नशे में इसका रात में विवाद हुआ था।सूचना पर पहुची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि युवक घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है।