अयोध्या : मुख्यमंत्री व गाइडलाइंस से अलग तहसील प्रशासन श्रमिकों को दे रहा है किट

बीकापुर(अयोध्या) ! तहसील में बने आश्रय स्थल पर श्रमिकों को दिए जा रहे राशन किट में भारी मात्रा में घोटाला बीकापुर तहसील में आश्रय स्थल पर बाहर से आने वाले श्रमिकों को शासन द्वारा जो गाइडलाइंस राशन देने के लिए आई है उसके विपरीत बीकापुर तहसील प्रशासन श्रमिकों को देने जाने वाली राशन किट में भारी मात्रा में किया जा रहा है घोटाला दाल चावल तेल आलू नमक सब में घोटाला घोटाला श्रमिकों को देने जाने राशन किट में पैकिंग में लोकल तेल लोकल नमक लोकल मसाले लोकल दालें मोटा चावल आटा आदि घटिया दिए जा रहे हैं जिससे कोरन टाइम होने वाले मजदूरों की तबीयत भी बिगड़ सकती है बीकापुर तहसील प्रशासन अपने चहेतों को ठेका देकर उनसे कर रही है धन उगाही आने वाले प्रवासियों श्रमिकों को बीकापुर तहसील प्रशासन द्वारा जो रोशन किट दी जा रही है उसमें भारी घोटाला 31 किलो 250 ग्राम की जगह 24 किलो 140 व 24 किलो 800ग्राम दी जा रही है राशन किट बीकापुर तहसील प्रशासन द्वारा श्रमिकों के राशन किट भारी घोटाला।
