अयोध्या : जन सेवा केंद्र संचालकों के साथ कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन

जाना बाजार(अयोध्या) !क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने हैदरगंज थाने में पेट्रोल पंप, ग्राहक सेवा केंद्र, जन सेवा केंद्र संचालकों के साथ कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गोष्ठी किया । इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
मंगलवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान के साथ थाना क्षेत्र के हैदरगंज जाना बाजार, केला लालखा, रौहारी सहित बाजारों में स्थित जन सेवा केंद्र व ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों सहित पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक किया । बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने मौजूद सभी लोगों से अपने प्रतिष्ठान के सामने बाल्टी में पानी, हैंडवास, सैनिटाइजर रखने का आग्रह किया । तो वहीं आ रहे ग्राहक को बिना हाथ को सैनिटाइज किए मशीन को ना छूने दिया जाए की बात कही । इसी के साथ उन्होने बताया कि कैश कैरी करते समय पूरी सावधानी बरती जाए तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है । दौरान थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने मौजूद लोगों को इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील किया । जिस पर मौजूद भाजपा नेता व वरिष्ठ व्यापारी नेता सियाराम सर्राफ, अमर बहादुर, पुष्पा वर्मा, संदीप, अजय वर्मा, राजेश, मोहित, दिलीप, रामसमुझ, राजकुमार, अमरनाथ, राम जी, रामआसरे, ताज मोहम्मद सहित लोगों ने सहयोग देने की बात कही ।
