अयोध्या :होमगार्ड की पत्नी व दो बच्चे सहित पाच घायल, पाँच पर मुकदमा दर्ज

अमानीगंज। इनायत नगर थाना क्षेत्र के सारी पूरे पाण्डेय निवासी विजय शंकर पाण्डेय की तहरीर पर पाँच के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।विजय शंकर पाण्डेय द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी मंगलवार सुबह घर के बाहर ईंट हटाकर साफ सफाई कर रही थी तभी विपक्षी रमाशंकर , कृष्ण कुमार , प्रवेश , अंकिता , निशा ने उनकी पत्नी को लाठी डण्डा व गुम्मा से पीटना शुरू कर दिया गोहार सुनकर वे और उनका बेटा मोहित व पुत्री नीतू भी दौड़े जिन्हे भी मारा पीटा । मारपीट में उनके बेटे का दाहिना हाथ व उनका बायां हाथ टूट गया।कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है।
