अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे लटकता मिला युवक का शव
बीकापुर(अयोध्या)। कोतवाली क्षेत्र के गजा का पुरवा तेंदुआ माफी में गुरुवार दोपहर करीब 30 वर्षीय युवक संजय पाल पुत्र राम सुखपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव घर के भीतर छत के चूूूूले से रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाली इंद्रेश यादव हल्का दरोगा भीमसेन यादव ने पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी किया। मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें पूजा पाल 12 वर्ष, दीपांशु पाल10 वर्ष एवं हिमांशु पाल 7 वर्ष हैं। बताया गया कि घटना के समय मृतक की पत्नी मिथलेश पाल घर पर मौजूद नहीं थी। वह गांव में किसी के यहां गई थी। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव, सभासद संतोष कुमारी पांडेय, संजय तिवारी द्वारा गहरी शोक संवेदना जताई गई। बताया जाता है कि मृतक का परिवार काफी गरीब है। मृतक अकेले परिवार मेंं कमाने वाला था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया मृतक की और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।