अयोध्या : ससुराल आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

तारुन(अयोध्या) ! हैदरगंज थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव में ससुराल आया 35 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव । सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए ले गई । गांव में पहुंचे थानाध्यक्ष हैदरगंज ने अपनी पुलिस टीम के साथ चारों तरफ से सील कर दिया ।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि 13 मई को अहमदाबाद गुजरात से आया युवक 14 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में जांच कराने के उपरांत अपनी ससुराल हैदरगंज थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव पहुंच कर रुक गया । जहां पर 6 जून को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई ।
जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस द्वारा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को इलाज के लिए अपने साथ ले गई । युवक का घर सुल्तानपुर जनपद के थाना दोस्तपुर के मदनपुर में है । युवक का परिवार अहमदाबाद में रहता है । पिता की मौत पहले ही हो चुकी है उसकी मां अहमदाबाद में है । अहिरौला गांव में उसकी पत्नी सहित परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है । वही गांव को चारों तरफ से सील करते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है । उपनिरीक्षक गुलाम रसूल, कांस्टेबल बलवीर गौतम, उमेश कुमार, सोनू, प्रवीन कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र यादव शहीद पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे ।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन के अधीक्षक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अहिरौला गांव में पॉजिटिव पाए गए 35 वर्षीय युवक को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर झुनझुनवाला भेज दिया गया है। रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के अन्य सदस्यों की जांच के लिए पहुंचेगी।खंड विकास अधिकारी तारुन अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की सुबह एडीओ पंचायत अजय तिवारी के साथ ब्लॉक की टीम गांव में पहुंचकर सैनिटाइजर का छिड़काव करेगी । साथ ही मैं स्वयं दिशा निर्देशन के लिए मौजूद रहूंगा ।
