अयोध्या : कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में मचा हड़कंप

बीकापुर(अयोध्या) ! विकासखंड क्षेत्र के काजी सराय सराय भनौली गांव में शनिवार को एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सीएचसी बीकापुर के कोरोना कंट्रोल रूम इंचार्ज शिवम पांडेय ने बताया कि संक्रमण की चपेट आया 29 वर्षीय युवक इरफान 3 जून को दिल्ली से बस द्वारा घर वापस आया था। जिसकी 4 जून को जिले पर भेज कर सैंपलिंग की गई थी। उसके बाद युवक को होम क्वांरटाइन किया गया था।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर के अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि युवक के पॉजिटिव आने बाद गांव में प थर्मल स्क्रीनिंग, सर्वे कार्य, सेनीटाइज और अन्य जरूरी सुरक्षा उपाय किए जाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा गांव को जाने वाले सभी रास्तों पर बांस बल्ली लगाकर गांव सील किया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि गांव में सर्वे करवा कर अन्य कांटेक्ट की जानकारी जुटाई जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि शमशेर खान ने बताया कि शनिवार को सराय भनौली के काजी सराय में बाजार लगती है। ग्राम पंचायत में पहला केस पॉजिटिव आने के बाद बाजार और गांव में सन्नाटा फैल गया है।
