अयोध्या : मवई थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने धार्मिक स्थलों के धर्म गुरुओं के साथ की बैठक

मवई(अयोध्या) ! सोमवार यानि आज से खुल रहे धार्मिक स्थलों को लेकर प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने सभी धर्मगुरुओं के साथ थाना परिसर में बैठक की।बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने कहा कि प्रत्येक धार्मिक स्थल के अन्दर एक बार मे पांच से अधिक लोग दर्शन नही कर सकेंगे।सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करते हुए स्पष्ट दृश्य निशान चिन्ह कम से कम 6 फिट की दूरी पर होने चाहिये।धार्मिक स्थल के अंदर प्रसाद नही चढ़ेगा,मूर्ति को स्पर्श नहीं किया जायेगा।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मस्जिद के अन्दर 6 फिट के ज्यादा से ज्यादा तीस गोले होने चाहिये।इससे ज्यादा गोले नही बनाये जाने की हिदायत दी।धार्मिक स्थल के अंदर दाखिल होने से पूर्व धर्म गुरु/नमाजी अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करेंगे।सभी धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जायेगा।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धार्मिक स्थल के बाहर भीड़भाड़ नही लगने दी जायेगी।उन्होंने उपस्थित लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये एहतियात करने की अपील की। इस अवसर पर मौलाना सद्दाम,हाफिज सलीम खां संडवा, मो0 रिजवान खां,पूर्व प्रधान मैनुद्दीन, हाफिज इम्बिसात उर्फ मुन्ने,अब्बास अली,मतलूब अंसारी,शिव प्रसाद,राकेश,यादव,शारिक खां, उबेद अहमद,फरहान हुसैन,चन्द्रकुमार कौशल आदि लोग उपस्थित थे।दूसरी तरफ सैदपुर चौकी इंचार्ज लालधर प्रसाद ने भी कामाख्या मंदिर परिसर में पुजारियों के साथ बैठक करके केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थल को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।बैठक में पुजारी ब्रिज किशोर मिश्रा, शीतला प्रसाद शुक्ला,ग्राम प्रधान शेर बहादुर मनोज कुमार मिश्रा, संतोष कुमार मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
